‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के 8वें एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपने फिल्मी करियर से लेकर प्राइवेट लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब दिए। अब इस एपिसोड की खूब चर्चा हो रही है। करण जौहर ने अपने गॉसिप सेशन में दोनों सितारों की जिंगदी से जुड़े कई राज खोले हैं। आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर दोनों का फिल्मी करियर भले ही सुपरहिट न रहा हो, लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस बार ‘कॉफी विद करण’ के हालिया एपिसोड में दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात की। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा अनन्या पांडे की रही, जो इन दिनों आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। करण ने अनन्या से जुड़े कई सवाल आदित्य के सामने खाने की तरह परोस दिए।
कुछ ऐसा है आदित्य और अनन्या का रिश्ता
पिछले कुछ समय से आदित्य रॉय कपूर और आनन्या पांडे के डेटिंग की अफवाह उड़ रही है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी पूरी तरह से स्विकार नहीं किया है। ‘कॉफी विद करण’ में दोनों ही इशारों-इशारों में अपनी बात कह चुके हैं। केजेओ ने आदित्य को बताया कि अनन्या ने शो में खुद को अनन्या कॉय कपूर कहा था। अभिनेता ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘और मैं अब तक आदित्य जॉय कपूर हूं।’ करण ने उनके जवाब पर पलटवार करते हुए कहा, ‘तुम्हारा मतलब है कि तुम खुशी से एक सिचुएशनशिप में हो?’ आदित्य ने जवाब दिया, ‘हां, मैं काफी खुश हूं।’ आगे जब करण ने उनसे पूछा कि क्या अनन्या का नाम सुनते ही उनके दिमाग में जो एक शब्द आता है, वह ‘खुशी’ है, तो उन्होंने कहा, ‘शुद्ध खुशी, आनंद।’ ऐसे में एक बार फिर इशारों में ही आदित्य ने साफ किया है कि वो आनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
करण जौहर ने पूछा अनन्या से जुड़ा सवाल
इससे पहले सामने आए प्रोमो में सभी के मन की बात पूछते हुए करण जौहर ने आदित्य रॉय कपूर से सवाल किया था, ‘अफवाह है कि आप अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं।’ आदित्य रॉय कपूर ने तुरंत जवाब दिया, ‘मुझसे कोई रहस्य न पूछें, मैं आपको कोई झूठ नहीं बताऊंगा।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि मूविंग ऑन। कॉफी शॉट्स राउंड में व्यक्तिगत होते हुए करण जौहर ने पूछा, ‘अगर आपने कुछ ऑफस्क्रीन रोलप्ले से तैयार किया है तो एक शॉट लें।’ अर्जुन कपूर ने जवाब दिया, ‘हथकड़ी।’ हमें काफी उत्सुक करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, ‘डिज्नी+हॉटस्टार इसे संभाल नहीं सकता!’
पहले नजर आए ये सितारे
‘कॉफी विद करण’ में अब तक सनी देओल-बॉबी देओल, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, करीना कपूर-आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल-रानी मुखर्जी, कियारा अडवाणी-विक्की कौशल, सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आ चुके हैं। अब इसी कड़ी में ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: बेटी सुहाना के साथ साईं बाबा के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान, ‘डंकी’ की रिलीज से पहले भक्ति में डूबे किंग खान
बिग बॉस ओटीटी विनर की शादी पक्की, इनविटेशन वीडियो शेयर कर बताया किसकी बनेंगी दुल्हन