दीवार पर बैठा हुआ बाघ।- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
दीवार पर बैठा हुआ बाघ।

बाघ को देखकर बड़े-बड़े जानवर भी डर के मारे दूर भागते हैं। बाघ की ताकत का लोग ऐसे ही उदाहरण नहीं देते। अक्सर सोशल मीडिया पर बाघ से जुड़े तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। हाल में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघ गांव में घुस गया और गांव में टूटी हुई ऊंची दीवार पर चढ़कर सो रहा है। बाघ को देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया। बाघ को देखकर न लोग घबराए और ना ही बाघ लोगों को देखकर घबराया। वह दीवार पर बिंदास होकर सोता रहा और धूप सेंकता रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया। DFO नवीन खंडेलवाल की मौजूदगी में 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया गया।

जंगल से निकलकर बाघ गांव में पहुंचा

मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके की है। यहां रात के समय में बाघ जंगल से निकलकर गांव में घुस गया और एक किसान के घर के दीवार पर चढ़कर अपना डेरा जमा लिया। थोड़ी देर में बाघ के होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद लोग बिना डर के बाघ को देखने चले आएं और उसे छेड़ने लगे। गनीमत रही कि बाघ ने कुछ किया नहीं। ऐसे में अगर बाघ उग्र हो जाता तो वह हमला कर कई लोगों को मौत की नींद सुला देता।

भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल

बाताया जा रहा है कि बाघ पिछले कई घंटों से दीवार पर ही बैठा था। जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। टीम आते ही दीवार के चारों ओर बड़े-बड़े नेट, रस्सी आदि लगाकर अपना रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया। पूरे 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया जा सका। ऐसे तनावपूर्ण स्थिति में भी लोग अपने घरों में रहने के बजाय बाघ के साथ सेल्फी लेने लगे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बाघ का रेस्क्यू करने से ज्यादा मुश्किल काम लोगों को कंट्रोल करना था।

(पीलीभीत से पंकज देव सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

Video: शादी में आई भाभी ने धमाकेदार डांस से लूट ली सारी महफिल, परफॉरमेंस देख मेहमानों की पलक तक नहीं झपकी

दुनिया की सबसे महंगी Cigarettes, कीमत जानकर फुंक जाएगा आपका कलेजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version