Glassy Makeup - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Glassy Makeup

नए साल की पार्टी के लिए अगर आप मेकअप लुक की तलाश में हैं तो इस दिन आप ग्लासी मेकअप करें। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान मेकअप टिप्स जो सबसे अलग दिखने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए बताते हैं नए साल के दिन आप ग्लासी लुक कैसे पाएं

  • प्राइमर: मेंकअप करने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। ये स्किन को ग्लोइंग दिखाने में आपकी मदद करेगा इसके साथ ही रिंकल्स, फाइन लाइन्स जैसी स्किन समस्याएं को छिपाने में भी मदद करता है।
  • इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन: मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं जो स्किन को अलगअलग फिनिश देते हैं। लेकिन ग्लासी लुक के लिए इल्यूमिनेटिंग फाउंडेशन का प्रयोग करें। इस तरह के फाउंडेशन से त्वचा काफी शाइनी नजर आती हैं।
  • ब्लश: नाक के दोनों तरफ, गालों के उभरे वाली जगह और डबल चिन को छिपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा आकर्षक नजर आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि ब्लशर के साथसाथ चीक्स बोन पर भी हाइलाइटर जरूर लगाएं।
  • आंखें: ग्लासी मेकअप लुक में आप अपनी आखों को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं और मिनिमल लुक भी। इसके आलावा आप कलर्ड लाइनर कलर्ड मस्कारे से लाइनर लगा सकती हैं। यह भी आंखों को एकदम अलग लुक देगा।
  • लिपस्टिकअगर आप अपनी आंखों को थोड़ा बोल्ड लुक दे रही हैं तो ऐसे में होठों को न्यूड रखें। आप चाहे तो लाइट पिंक कलर या पीच कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version