शहनाज गिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं। ‘बिग बॉस 13’ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद शहनाज गिल ने 2023 में सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली शहनाज गिल को फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए लोगों से खूब प्यार मिला। इस बीच अब शहनाज गिल ने खुलासा किया है की वो सलमान खान के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। शहनाज गिल सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
शहनाज गिल नहीं मिली रणबीर कपूर से
शहनाज गिल ने ये भी खुलासा किया कि वह रणबीर कपूर से कभी नहीं मिली हैं। हाल ही में न्यूज18 से बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने खुलासा किया कि 2023 उनके लिए बहुत खास रहा है। ‘शहनाज गिल ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ के प्रति अपना नजरिया भी बदल लिया है। मैं अब पूरी तरह से तो नहीं पर थोड़ी और स्ट्रांग हो गई हूं। पहले मैं बहुत बचपना करती थी। मैं अब बेहतर ढंग से चीजों को संभाल लेती हूं।’ शहनाज ने आगे बढ़ते हुए कहा कि ‘मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं मिला हूं, लेकिन मैंने उन्हें दूर से कार्यक्रमों में देखा है।’
शहनाज गिल-रणबीर कपूर संग इस वजह से काम करना चाहती हैं
जब शहनाज से पूछ गया कि वह किसके साथ काम करना चाहती है तो एक्ट्रेस ने कहा -‘मैं सभी सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहती हूं, शहनाज ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हूं। शहनाज गिल ने खुलासा किया कि उन्हें अब ऑडिशन देने में कोई दिक्कत नहीं है और उन्होंने कहा कि वह ऑडिशन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शेयर किया, ‘पहले मैं ऑडिशन का महत्व नहीं जानती थी। अब मुझे पता है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत अच्छी एक्टिंग करते हैं उनसे मुझे बहुत कुछ सिखाने को मिलेगा इसलिए काम करना चाहती हूं।’
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
शहनाज गिल को पहचाज सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से मिली थी। शहनाज गिल ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने के बाद हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आई थी।
ये भी पढ़ें:
Dino Morea ने इस एक्ट्रेस को बताया अपना फेवरेट, कहा- ‘वह मेरी ज्यादातर फिल्मों में थीं…’