प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के नवादा के रूंह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ज महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 60 वर्षीय महिला के स्तन काटने और उसका गला काटने से पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना 25 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने शनिवार को चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ बुजुर्ग महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुनील यादव, विपिन यादव, पिंटू यादव और निरंजन यादव के रूप में की गई है। पांचवां आरोपी कारू यादव अभी भी फरार है। 

रिश्तेदार से मिलने आई थी महिला

नवादा के सदर एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि पीड़िता गया जिले के जहाना गांव की रहने वाली थी। वह अपने पति के साथ नवादा में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को ट्रेन से नवादा पहुंचने के बाद जब वह सड़क पर इंतजार कर रही थी, तो उसका पति अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए पास की दुकान पर गया था। चूंकि उसी समय एक शवयात्रा चल रही थी, इसलिए सड़क पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

Image Source : IANS

मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

हत्या कर शव को नाले में फेंका

पति के बयान के मुताबिक, दुकान से लौटने के बाद उसे पत्‍नी वहां नहीं मिली। नवादा के सदर एसडीपीओ ने कहा, “पुलिस को महिला का क्षत-विक्षत शव 26 दिसंबर को खरदी बिगहा इलाके से मिला। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के बाद हमने एक आरोपी सुनील यादव का पता लगाया।” उन्‍होंने कहा, “पूछताछ के दौरान पाया गया कि सुनील यादव ने पीड़िता को फुसलाया और उसे शहर के चारों ओर एक  ई-रिक्शा पर घुमाने के लिए ले गया। इस दौरान उसके चार दोस्त भी उसके साथ शामिल हो गए। वे महिला को एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। अपराध को अंजाम देने के बाद उन्होंने उसका गला और उसके स्तन काट दिए। फिर उन्होंने शव को नाले में फेंक दिया।

– IANS इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version