यूपी पुलिस SI भर्ती के लिए आज से शुरू हो रहे आवेदन- India TV Hindi

Image Source : FILE
यूपी पुलिस SI भर्ती के लिए आज से शुरू हो रहे आवेदन

UP Police SI Recruitment: यूपीपीबीपीबी एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज यानी 7 जनवरी से शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है।  

वैकैंसी डिटेल 

यह अभियान इंस्पेक्टर (एसआई)/दरोगा-गोपनीय, क्लर्क और लेखा पदों के लिए 921 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। इनमें से 268 गोपनीय संवर्ग के लिए, 449 लिपिक संवर्ग के लिए और 204 लेखा संवर्ग के लिए हैं। उम्मीदवार पात्रता, आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षिक योग्यता- जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है, वे आवेदन करने के पात्र हैं।

आयु सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

UP Police SI भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक’
  • इसके बाद आवेदन पत्र पर आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करें। 
  • इसके बाद आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें। 
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें। 

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।  आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे छोटी दूरी की हवाई यात्रा

School Holiday: गौतमबुद्ध नगर में बढ़ाई गईं सर्दी की छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल; नोटिस जारी


 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version