Bhagwan ram- India TV Hindi

Image Source : X
भगवान राम।

राम नगरी अयोध्या में आज से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले प्रायश्चित की जा रही है। 22 जनवरी को अभिजीत महूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें देश दुनिया से लोग शामिल होंगे। फिल्मी सितारों को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कई नामी कलाकार राम भजन रिलीज कर रहे हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं कई भगवान राम के भजन सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग बने हुए हैं। ऐसे ही गाने की लंबी लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें सुनने के बाद आप भी राम भक्ति में डूब जाएंगे। इन गानों को आप अपने फोन की कॉलर ट्यून भी बना सकते हैं। 

राम आएंगे

सिंगर स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे’ काफी पॉपुलर है। इस गाने को पीएम मोदी ने भी शेयर किया था। 

मेरे घर राम आए हैं

‘मेरे घर राम आए हैं’ गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने आवाज दी। इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। इस गाने को भी पीएम मोदी ने शेयर किया है। 

राम आएंगे आएंगे राम आएंगे 

गायिका स्वस्ति का भजन काफी वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल हैं ‘राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’। ये गाना भी पीएम मोदी को काफी पसंद आया है।

युग रामराज का आ गया

हंसराज रघुवंशी का गाना ‘युग रामराज का आ गया’ पीएम मोदी को काफी पसंद आया। ये गाना ट्रेंडिंग बना हुआ है। 

अयेध्या में जयकारा गूंजे

सिंगर JJ Vyck का गाना ‘अयेध्या में जयकारा गूंजे’ भी इन दिनों छाया हुआ है। पीएम मोदी की तरह ही लोगों को भी वो गाना काफी पसंद आ रहा है।

श्री राम जी घर आए

सिंगर गीता रबड़ी का भजन ‘श्री राम जी घर आए’ इन दिनों खूब चर्चित है। राम के सभी भक्तों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में इसे आप अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं। 

सबने तुम्हें पुकारा श्रीराम जी 

सिंगर हरिहरन के गाने ‘सबने तुम्हें पुकारा श्रीराम जी’ को भी आप अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं। इस गाने की तारीफ खुद पीएम मोदी ने भी की है।

राम का धाम एंथम

‘राम का धाम एंथम’ कैलाश खेर का गाना है, जो कल ही रिलीज हुआ है। गाना रिलीज होने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है। इस गाने की तारीफ राजनीतिक दल बीजेपी ने भी की है। 

अवध नगरिया में राम जी पधारे

सिंगर ओसमान मीर का गाना ‘अवध नगरिया में राम जी पधारे’ भी ट्रेंडिंग गाना है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये पीएम मोदी की पसंद भी बना हुआ है।

श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन

क्लासिकल सिंगर सूर्यगायत्री का सात साल पुराना गाना तब वायरल हुआ जब पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया है। सूर्यगायत्री उस वक्त 10 साल की थी। उनके गाने के बोल हैं ‘श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन’

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में पुजारी बनने से खुदखुशी की कोशिश तक कैलाश खेर की लाइफ ने ऐसे ली करवट, बन गए टॉप क्लास सिंगर

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024: बेस्ट एक्टर की दौड़ में शाहरुख से लेकर रणबीर, नॉमिनेशन लिस्ट में है इन सितारों का भी नाम

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version