Republic Day, patriotic songs , Bollywood- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
देशभक्ति पर बने गाने

26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला था। तब से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रिपब्लिक डे यानी की गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने का है जिसे देशभर में झंडा फहरा कर, बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस खास दिन को कुछ देशवासी  देशभक्ति गाने सुनकर भी मनाते हैं। आइए आज आपको 75वां गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बाॅलीवुड के 10 टाॅप देशभक्ति गानों के बारे में हम बताते हैं जिसे सुनकर आपकी रगों में भी देशभक्ति दौड़ेगी।

‘मेरा रंग दे बसंती चोला’

‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का हिट गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ काफ़ी पॉपुलर गाना है।  ये गाना सुनकर देशभक्तों के अंदर जोश भर जाता है।

‘संदेशे आते हैं’

https://www.youtube.com/watch?v=STfIzJV2BwE

देश की सीमा पर खड़े सैनिक को भी अपने घर की याद आती है, लेकिन वह अपने घर और परिवार को छोड़ भारत माता के प्रति ही अपना जीवन समर्पित करते है। कुछ ऐसा ही इस गाने में दिखाया गया है जिसे सुनकर हर किसी की आंखें भर आती है। 

‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’

ये गाना 2004 में आई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का है। जिसे सुनकर आपको रगों में देशभक्ति दौड़ेगी।

‘तेरी मिट्टी’

2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह गाना बेहद ही हिट हुआ था। इस गाने में देश के प्रति प्राण देने की भावना को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया है। 

‘कर चले हम फिदा जाने तन साथियों’

यह गीत 1964 में आई फिल्म हकीकत का है जिसमें एक सैनिक के मन का अंतिम संदेश दिया गया है। आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते है।  

‘ऐ वतन’

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ का ऐ वतन भी रिपब्लिक डे के लिए एक परफेक्ट सॉन्ग है।  

‘चक दे इंडिया’

सुखविंदर सिंह की आवाज में गाया गया शाह रुख खान की फिल्म का गाना ‘चक दे इंडिया’ का टाइटल ट्रैक भी आप इस खास मौके पर सुन सकते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version