UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024- India TV Hindi

Image Source : FILE
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024

मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करनी है तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है। आवेदन में बदलाव करने की अंतिम तारीख फॉर्म 11 मार्च है।

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) के आधार पर उम्मीदवारों को फार्मास्युटिकल (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में पूर्ण अंक या सामान्यीकृत अंक में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 1002 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा 

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 का भुगतान करना होगा।

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबेस पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर, ‘लाइव विज्ञापन’ पर क्लिक करें।

इसके बाद फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

इसके बाद आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:

झारखंड में निकली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version