Election Commission- India TV Hindi

Image Source : FILE
चुनाव आयोग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी देंगे। इस दौरान 4 राज्यों (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम) के विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी आज घोषणा की जाएगी। 

कहां देख सकतें हैं LIVE?

  • You Tube पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • Facebook पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • X पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लाइव टीवी पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

कितने चरणों में चुनाव?

गौरतलब है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को हो गई थी। ये चुनाव सात चरणों में हुआ था और मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।

इस बार चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी कि भारत में मतदान कार्यक्रम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शनिवार दोपहर 3 बजे होगी। इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकता है। यहां ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि शुक्रवार को ही नव नियुक्ति निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाला है।

ये भी पढ़ें: 

सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

मिशन 400 पार के लिए PM मोदी ने संभाला मोर्चा, आज कर्नाटक और तेलंगाना में करेंगे तूफानी प्रचार 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version