Kate Middleton, Kate Middleton Cancer, Kate Middleton News- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन अपने पति प्रिंस विलियम के साथ।

लंदन: प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन ने कहा है कि उन्हें कैंसर है और वह कीमोथेरेपी करा रही हैं। शुक्रवार को प्रसारित हुए एक वीडियो से उनकी स्वास्थ्य के बारे में पता चला। यह वीडियो बुधवार को रिकॉर्ड किया गया था। बता दें कि यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कई सप्ताह से उनके ठिकाने और स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर अटकलें लगायी जा रही थीं। वह पेट से जुड़ी सर्जरी के लिए जनवरी में अस्पताल में भर्ती हुई थीं, लेकिन इस सर्जरी के बारे में स्पष्ट रूप से कभी कुछ नहीं बताया गया। केट ने अज्ञात प्रकार के कैंसर के इलाज के दौरान लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आह्वान किया।

क्रिसमस के बाद से नहीं आई थीं नजर

केट ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैं उन चीजों पर ध्यान दे रही हूं जिससे मेरे घाव को भरने में मदद मिलेगी और इस तरह मैं प्रतिदिन मजबूत हो रही हूं।’ 42 वर्षीय केट क्रिसमस के बाद से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। इसी हफ्ते एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने विंडसर आवास के पास अपने पति प्रिंस विलियम के साथ एक दुकान से जाती हुई नजर आ रही हैं। केट की बीमारी की खबर सामने आने के बाद उनके पति के छोटे भाई प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि वे केट के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

2011 में हुई थी विलियम और केट की शादी

बता दें कि केट मिडलटन, जिन्हें अब प्रिंसेज ऑफ वेल्स कैथरीन एलिजाबेथ के नाम से जाना जाता है, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की पत्नी हैं। प्रिंस विलियम ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारियों में पहले नंबर पर हैं। कैथरीन और विलियम की शादी 29 अप्रैल 2011 को हुई थी और उनके तीन बच्चे जॉर्ज, कैरलेट और लुईस हैं। बता दें कि कैथरीन 20 से ज्यादा चैरिटेबल और मिलिटरी संगठनों की संरक्षक हैं। प्रिंसेज ऑफ वेल्स को कैंसर की खबर निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version