lok sabha election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी दल तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के चर्चित सीट रामपुर से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को लोकसभा का टिकट दिया है। मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी रामपुर से समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
कौन हैं मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी?
मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी संसद परिसर के पास स्थित नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम हैं। वह बीते 15 सालों से इस मस्जिद के इमाम बने हुए हैं। मुहीबुल्लाह मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं। मुहीबुल्लाह ने बीते दिनों ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वह आज बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे।