ईश्वरप्पा बोले-लड़ूंगा और जीतूंगा
कर्नाटक से भाजपा के नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी ने छह साल के लिए निकाल दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद ईश्वरप्पा ने जिद ठान दी है और कहा है कि मैं चुनाव भी लड़ूंगा और जीतूंगा भी। ईश्वरप्पा ने कहा कि, “मैंने एक गैर-पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, मुझे अभी भी उम्मीद है, मुझे किसी निष्कासन का डर नहीं है। मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा और फिर से बीजेपी में वापस जाऊंगा। मैं कमल चुनाव चिह्न पर पांच बार चुनाव लड़ चुका हूं।”
बता दें कि भाजपा ने शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले ईश्वरप्पा को भाजपा ने “पार्टी को शर्मिंदा करने के आरोप में” कल उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।