Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : FACEBOOK.COM/JMSCINDIA
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया।

गुना: केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कांग्रेस अपने अंत की ओर बढ़ रही है और वह खुद को ‘दीमक’ की तरह चट कर रही है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और कोई भी उसके साथ नहीं रहना चाहता। पार्टी ने कई सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, साथ ही इसके कुछ उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले से पीछे हट गए हैं। ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य सिंधिया 2020 में कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

‘आपातकाल लगाने वाली पार्टी संविधान का पाठ पढ़ा रही है’

2020 में सिंधिया के करीबी 22 कांग्रेस विधायकों ने भी उनके साथ विद्रोह कर दिया था, जिसके चलते कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई थी और राज्य की सत्ता में बीजेपी की वापसी हुई थी। बीजेपी सत्ता में लौटी तो संविधान बदल देगी, कांग्रेस के इस आरोप पर सिंधिया ने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी अब संविधान का पाठ पढ़ा रही है। व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच गुना से शिवपुरी जाते समय सिंधिया ने कहा, ‘कांग्रेस विचारधारा, मानव संसाधन के मामले में दिवालिया हो गई है। कोई भी कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहता और पार्टी में किसी के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है।’

संविधान बीजेपी का धर्मग्रंथ है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने कहा,’जिस पार्टी ने चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए) का 91 बार इस्तेमाल किया, जिस पार्टी के प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री बदल दिया, जिस पार्टी ने देश में आपातकाल लगाया, वह अब हमें संविधान पर ज्ञान दे रही है। चुनाव में अपने ही उम्मीदवार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को हरवाने वाली पार्टी देश को दलितों और संविधान के मुद्दों पर उपदेश दे रही है, उसे अपना पिछला रिकॉर्ड देखना चाहिए। संविधान बीजेपी का धर्मग्रंथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि संविधान को बदलने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता।’

कांग्रेस के पास तो कई सीटों पर उम्मीदवार ही नहीं हैं

सिंधिया ने दावा किया कि कांग्रेस अपने अंत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘इंदौर और सूरत लोकसभा सीट से (कांग्रेस) उम्मीदवार मुकाबले से हट गए हैं। कई सीट पर उम्मीदवार ही नहीं हैं तो कई पर अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किये गये हैं। कांग्रेस अब अपने अंत की ओर बढ़ रही है और दीमक की तरह खुद को ही चट कर रही है।’ कांग्रेस ने पिछले दो दशक से राहुल की मां सोनिया गांधी का गढ़ रही रायबरेली सीट से राहुल गांधी और अमेठी से गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। 

2019 के लोकसभा चुनावों में केपी यादव से हार गए थे सिंधिया

सिंधिया छठी बार गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 चुनावों में से 4 में जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में मौजूदा बीजेपी सांसद और अपने करीबी केपी यादव से हार गए थे। यादव ने सिंधिया को 1.25 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया। सिंधिया अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर गुना से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले उनके दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया और दिवंगत दादी विजयाराजे सिंधिया ने किया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से है। गुना में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

राव यादवेंद्र सिंह के पिता को मात दे चुके हैं सिंधिया पिता-पुत्र

दिलचस्प बात यह है कि सिंधिया और उनके पिता दोनों ने गुना से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 1999 के आम चुनाव और 2002 के लोकसभा उपचुनाव में यादवेंद्र के दिवंगत पिता राव देशराज सिंह यादव को हराया था। गुना लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट शामिल हैं – शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, बमोरी, गुना (एससी), अशोक नगर (एससी), चंदेरी और मुंगावली। यह लोकसभा क्षेत्र 3 जिलों गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में फैला हुआ है। 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 6 सीट और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं। गुना में 18,83,202 मतदाता हैं, जिनमें 9,80,683 पुरुष, 9,02,471 महिलाएं और 48 तृतीय लिंग के व्यक्ति शामिल हैं। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version