सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FILE-ANI
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज शाम लगभग 5:52 बजे दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या- 807 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। दरअसल फ्लाइट के एसी यूनिट में आग लग गई थी। विमान में 175 यात्री सवार थे। फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर

दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 6.15 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है।

 

यात्रियों के लिए की जा रही वैकल्पिक व्यवस्था

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को उनके मूल गंतव्य बेंगलुरु तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को इस संबंध में जानकारी जल्द ही दी जाएगी। यात्रियों को संयम बरतने की अपील की गई है। 

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version