प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG)  के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT) आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों और परीक्षा हॉल में ले जाने वाली चीजों की घोषणा की है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदावर जारी की गई गाइडलाइंस को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे बताई गईं जरूरी बातों का खास ध्यान रखें। 

जरूरी गाइडलाइंस

  • उम्मीदवारों  को अपना सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड को ले जाना होगा, बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी। 
  • एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध पहचान प्रमाण ले जाना होगा।
  • ऐसी किसी भी चीज़ से बचें जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता हो
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, पर्स या नोटबुक न रखें, क्योंकि ये सख्त वर्जित हैं।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा  शुरू होने से कम से कम 1-2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का प्रयास करें। 
  • परीक्षा हॉल में प्रदर्शित रोल नंबर के आधार पर निर्दिष्ट कंप्यूटर का पता लगाएं। 
  • अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे अपने अलॉडेट कंप्यूटर पर ही बैठें।
  • लॉगिन करने के लिए दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करें
  • परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षण केंद्र में प्रवेश/बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

बता दें कि 1, 22 और 24 मई को होने वाली CUET UG 2024 CBT के एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। शेड्यूल के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 से 31 मई तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) 2024 आयोजित कर रही है। इस साल परीक्षाएं हैं भारत के बाहर 26 केंद्रों सहित देश भर में 350 परीक्षा केंद्रों पर हाइब्रिड मोड में हो रहा है। उत्तर कुंजी जून के चौथे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- NEET में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी की क्या है कटऑफ पर्सेंटाइल


गर्मी के कारण किन-किन शहरों में बंद हुए स्कूल, जानें 

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version