Train, cyclone, remal- India TV Hindi

Image Source : FILE
भारतीय रेल

कोलकाता: चक्रवाती तूफान रेमल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते सियालदह डिवीजन के सियालदह दक्षिण और बारासात-हसनाबाद खंड में रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।  इससे करीब 46 ईएमयू ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। ये ट्रेन सेवाएं रात 26 मई रात 11 बजे से 27 मई सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  1. लक्ष्मीकांतपुर – नामखाना खंड: डाउन ट्रेनें: 34914, 34916, अप ट्रेनें: 34935, 34937, 34981
  2. सियालदह – लक्ष्मीकांतपुर खंड: डाउन ट्रेनें: 34712, 34714, 34716; अप ट्रेनें: 34711, 34713, 34715, 34717
  3. सियालदह – डायमंड हार्बर खंड: डाउन ट्रेनें: 34812, 34814, 34816; अप ट्रेनें: 34811, 34813, 34815
  4. सियालदह – कैनिंग अनुभाग: अप ट्रेनें: 34511, 34513
  5. सोनारपुर – कैनिंग अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34352, 34354
  6. सियालदह-सोनारपुर खंड:डाउन ट्रेनें: 34412, 34424, 34426; यूपी ट्रेनें: 34411
  7. सियालदह – बज बज अनुभाग: डाउन ट्रेनें: 34112, 34114; अप ट्रेनें: 34111, 34113
  8. सियालदह – बारुईपुर खंड: डाउन ट्रेनें: 34612, 34614; अप ट्रेनें: 34611, 34613
  9. सियालदह-हसनाबाद खंड: डाउन ट्रेनें: 33512, 33514; अप ट्रेन: 33511
  10. बारासात-हसनाबाद खंड: डाउन ट्रेन: 33312; अप ट्रेनें: 33311, 33313
  11. सोनारपुर – बारुईपुर – डायमंड हार्बर खंड: डाउन ट्रेनें: 34882, 34892; अप ट्रेनें: 34891, 34881
  12. बारुईपुर – लक्ष्मीकांतपुर खंड:डाउन ट्रेन: 34334; अप ट्रेन: 34331

इन  ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया

i) 34515 अप कैनिंग से 6 बजे और 34517 अप  06:20 बजे रवाना होंगी


ii) 34791 अप नामखाना से 06:10 बजे प्रस्थान करेगी

iii) डायमंड हार्बर से 34817 अप 05:50 बजे  और 34819 अप  06:00 बजे प्रस्थान करेगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version