mukesh bhatt- India TV Hindi

Image Source : X
मुकेश भट्ट आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।

मुकेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट के छोटे भाई के तौर पर की थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली। फिल्म निर्माता अपनी शानदार और बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में में एक साथ कई तरह के इमोशन देखने को मिलते हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं, जिनमें ‘आशिकी’, ‘राज’, ‘सड़क’, ‘जन्नत’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज यानी 5 जून को फिल्म मेकर अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।

इस फिल्म से मुकेश भट्ट को मिला फेम

मुकेश भट्ट ने 1989 में टीवी फिल्म ‘डैडी’ से अपनी शुरुआत की। उसके बाद, उन्होंने उसी साल गुलशन कुमार के साथ मिलकर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ बनाई थी जो लोगों को बहुत पसंद आई। ‘आशिकी’ ने दुनियाभर में जबरदस्त नेम फेम दिलवाया और आने वाले सालों में उनकी हर दूसरी फिल्म सुपरहिट रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कई स्टार की भी किस्मत चमकाई है। उनमें इमरान हाशमी, कंगना रनौत जैसे दमदार कलाकारों का नाम शामिल है।

इन स्टार्स की मुकेश भट्ट ने चमकाई किस्मत

बता दें कि मुकेश भट्ट ने पिता नानाभाई भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म-निर्देशन को बतौर करियर चुना और फिर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन के लिए फेमस इमरान हाशमी को ब्रेक महेश भट्ट ने फिल्म ‘फुटपाथ’  में दिया था। इसके अलावा बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी मौका दिया था। महेश भट्ट के ब्रेक देने के बाद इन सितारों की किस्मत चमक गई।

बॉक्स ऑफिस पर रहा जलवा

मुकेश भट्ट की फिल्मों का सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि कुछ अवार्ड शो में भी धमाका देखने को मिला है। इतना ही नहीं उनकी फिल्मों का नाम भी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड किया जा चुका है। ‘दिल है कि मानता नहीं’ 1992 में फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, ‘गुलाम’ 1999 में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, ‘राज’ 2003 में फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मूवी, और ‘मर्डर’ 2005 में जी सिने अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड किया गया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version