अनुष्का शर्मा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘कला’ के एक गाने में दिखाई दी थीं। इसके बाद से वह बड़े पर्दे से दूर ही हैं। लेकिन, एक्ट्रेस के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अनुष्का अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली को सपोर्ट करने हर मैच में पहुंचती हैं, जहां से उनके वीडियो भी सामने आते रहते हैं। लेकिन, अब जो अनुष्का का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बेहद अलग है। इस वीडियो में अनुष्का जमकर एंजॉय करती और पार्टी करती नजर आ रही हैं। अनुष्का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
न्यूयॉर्क में अनुष्का की बेटी वामिका संग मस्ती
दरअसल, अनुष्का शर्मा इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ आइसक्रीम डेट के लिए निकली थीं। अनुष्का और वामिका के साथ अभिनेत्री की बचपन की दोस्त नैमीशा मूर्ति भी शामिल हुईं, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मजेदार पलों की एक रील साझा की। इस वीडिोय में अनुष्का शर्मा लूज फिट पैंट और ओवरसाइज्ड शर्ट में नजर आ रही हैं। वह बच्चों और अपनी दोस्त के साथ जमकर एंजॉय कर रही हैं और अपनी फ्रेंड के साथ आइसक्रीम पार्टी करती दिखाई दे रही हैं।
अनुष्का ने की आइसक्रीम पार्टी
इस वीडियो को शेयर करते हुए नैमीशा मूर्ति ने कैप्शन में लिखा- ‘एक साल का आइसक्रीम कोटा, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते। जब आप 2 दशक से ज्यादा समय से दोस्त हों और जिंदगी के हर फेज में आइसक्रीम शेयर करते हों।’ वहीं वीडियो में नैमीशा ने लिखा- ‘जीवन के हर स्टेज में हर किसी के दोस्त होते हैं, लेकिन बचपन के कुछ दोस्त जिंदगी के हर स्टेज में आइसक्रीम शेयर करने के लिए साथ रहते हैं।’
फ्रेंड के साथ मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा
इस वीडियो में अनुष्का एकदम मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ हाल ही में अनुष्का का स्टेडियम से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह किसी शख्स पर गुस्सा करती नजर आई थीं। अनुष्का का ये वीडियो इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान का था। मैच के दौरान अनुष्का न्यूयॉर्क के नासाउ कांउटी क्रिकेट स्टेडियम में एक शख्स से बात करते हुए गुस्सा करती नजर आई थीं। मिस्टर हैमक्से द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वायरल वीडियो ने अनुष्का के प्रशंसकों को चिंतित कर दिया था।