मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- India TV Hindi

Image Source : PTI
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

EVM को लेकर देश की राजनीति में एकबार फिर घमासान मचा हुआ है। विपक्ष ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा तो बीजेपी सरकार के मंत्री व नेता उसके बचाव में उतर आए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी इसी सिलसिले में विपक्ष पर हमलावर हुए। उन्होंने राहुल गांधी व राज्य में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी पर पलटवार किया। सीएम शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के लोग जहां से जीतें हैं, उन्हें इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ना चाहिए।

CM शिंदे ने दिया करारा जवाब

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी जहां ज्यादा सीटें जीती है, वहां ईवीएम सही है और जहां हारे हैं, वहां मशीन खराब है, ये कैसी बात हुई? महाविकास आघाड़ी के लोग जहां से जीतें हैं, उन्हें इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। राहुल गांधी भी दो जगह से जीते हैं तो क्या वहां भी ईवीएम खराब है। अगर EVM खराब है तो राहुल गांधी भी इस्तीफा दें और दोबारा चुनाव फेस करें।

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

इससे पहले राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए एलन मस्क के एक ट्वीट पर उन्होंने एक्स पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है। 

बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि कम है, फिर भी ये बहुत अधिक है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: नागपुर में बस की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, सेना के 2 जवानों की मौत, 7 घायल 

‘अगर 400 पार होता तो हिंदू राष्ट्र बन जाता भारत’, BJP नेता राजा सिंह ने दिया बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version