Realme ने भारत में GT सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए Realme GT 6T का अपग्रेड मॉडल है। रियलमी के ये दोनों फोन देखने में एक जैसे ही लगते है, लेकिन इनके हार्डवेयर फीचर्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है और इन-बिल्ट AI फीचर से लैस है। इसके अलावा कंपनी ने Buds 6 Air Pro भी भारत में लॉन्च किया है, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) समेत कई अच्छे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
Realme GT 6 की कीमत
Realme GT 6 की भारत में शुरुआती कीमत 40,999 रुपये है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में उतारा है। इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है। रियलमी अपने इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर कर रही है।
फोन की पहली सेल 25 जून को दिन के 12:00 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। वहीं, रियलमी के लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल 27 जून, 2024 को दिन के 12 बजे Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इन दोनों प्रोडक्ट्स को रियलमी के आधिकारिक ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Realme GT 6 के फीचर्स
रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ 8T LPTO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10+ और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डॉल्वी विजन आदि को सपोर्ट करता है। Realme का यह पहला फोन है, जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में ऑन-बोर्ड AI फीचर मिलता है।
Realme GT 6
Realme GT 6 में 16GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन में 10,014mm स्कवायर का 3D टेमपर्ड डुअल वेपर कूलिंग चेंबर दिया है। साथ ही, इस फोन में डेडिकेटेड गेमिंग चिप मिलता है।रियलमी का यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 0 से 50 प्रतिशत तक महज 10 मिनट में चार्ज हो जाती है। Realme GT 6 में Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5 मिलता है।
Realme GT 6 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony LYT-808 सेंसर मिलता है। साथ ही, यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन में इसके अलावा 50MP का सेकेंडरी टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।