Gold Price Today : सोने की कीमतों में आई तेजी, चांदी के टूट गए भाव, जानिए क्या हैं लेटेस्ट दाम


सोने चांदी का भाव- India TV Paisa

Photo:FILE सोने चांदी का भाव

Gold Price Today on 15th July 2024 : विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की मजबूती के साथ 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शनिवार को सोना 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। संघ ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के बीच सोने की कीमतों में मजबूती रही। हालांकि, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से इसके लाभ पर कुछ अंकुश लगा। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत 500 रुपये के नुकसान के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 3.51 डॉलर घटकर 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यह 2,400 डॉलर से ऊपर रहने में कामयाब रहा, जो पिछले सप्ताह अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के बाद पहुंचा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अद्यतन सूचना बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा सकती है, साथ ही भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, व्यापारी सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। चांदी भी गिरावट के साथ 30.69 डॉलर प्रति औंस रह गई।

सोने-चांदी का वायदा भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.23 फीसदी या 171 रुपये की तेजी के साथ 73,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.08 फीसदी या 75 रुपये की गिरावट के साथ 93,034 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *