car fire- India TV Hindi

Image Source : IANS
कार में लगी आग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कार में गैस डालते समय भीषण आग लग गई। किठौर इलाके में हुई इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में कार धू -धू कर जल गई। आग लगने पर कार से काला धुआं उठने लगा। देखते ही देखते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इलाके को खाली कर दिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग बुरी तरह घबरा गए। आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा

आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। इलाके के लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार में गैस डालने के दौरान आग लगने की घटना हुई है, लेकिन पुलिस सभी तथ्यों की जांच में जुटी हुई है। (IANS इनपुट्स के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version