Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : AP
वनडे में सबसे ज्यादा टाई मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंची भारतीय टीम।

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के अंत के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि लगभग 98 ओवर्स का खेल होने के बाद मैच बराबरी पर जाकर खत्म हो जाएगा। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और एक समय उन्होंने 101 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। हालांकि मेजबान टीम 50 ओवर्स बल्लेबाजी करने में कामयाब रही और 230 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी 47.5 ओवर्स में 230 के स्कोर पर सिमट गई। इस मुकाबले के टाई पर खत्म होने के साथ भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब पीछे भी छोड़ दिया है।

भारतीय टीम ने टाई वनडे मैच खेलने के मामले में निकली ऑस्ट्रेलिया से आगे

वनडे फॉर्मेट में अब तक काफी कम ही ऐसे मुकाबले देखने को मिले हैं जो बराबरी पर जाकर खत्म हुए हैं। वहीं भारतीय टीम ने अब तक 1056 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 559 मुकाबलों में जहां जीत हासिल की है तो वहीं 443 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा सिर्फ 10 मैच टाई हुए हैं। वनडे में अब भारत टाई मुकाबले खेलने के मामले में वेस्टइंडीज के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 टाई मैचों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

वनडे में सबसे ज्यादा टाई मैच खेलने वाली टीमें

वेस्टइंडीज – 11

भारत – 10

ऑस्ट्रेलिया – 9

इंग्लैंड – 9

पाकिस्तान – 9

जिम्बाब्वे – 8

दोनों टीमों के बीच 4 अगस्त को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा वनडे मैच

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अब 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के टाई पर खत्म होने के बाद दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है। पहले मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला था, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे, ऐसे में दूसरे वनडे में उन्हें बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।

ये भी पढ़ें

IND vs SL: ‘मेरे को क्या देख रहा’, एकबार फिर से दिखा कप्तान रोहित शर्मा का मैदान में अनोखा अंदाज; देखें VIDEO

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, भारत के हिटमैन बने नंबर वन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version