lakshya Sen- India TV Hindi

Image Source : GETTY
लक्ष्य सेन

ओलंपिक 2024 के 9वें दिन लक्ष्य सेन को निराशा हाथ लगी है। उन्हें मेंस सिंगल के सेमीफाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद लक्ष्य सेन ओलंपिक 2024 में मेडल पक्का करने से चूक गए हैं। लक्ष्य सेन इस बार ओलंपिक में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में भी लक्ष्य काफी शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन विक्टर एक्सेलसेन ने उनसे बेहतर खेल दिखाया और आखिरी में दोनों सेट अपने नाम कर लिए। विक्टर एक्सेलसेन ने इस मुकाबले को 22-20 और 21-14 के अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि लक्ष्य सेन के सेमीफाइनल मुकाबले का हाल कैसा रहा।  

ऐसा रहा सेमीफाइनल मैच का हाल

मेंस सिंगल के इस सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बात करें तो, पहला सेट विक्टर एक्सेलसेन ने अपने नाम किया। विक्टर एक्सेलसेन के लिए यह सेट जीत पाना आसान नहीं रहा। इस मुकाबले में ज्यादातर समय तक लक्ष्य सेन ने लीड हासिल कर रखी थी। लक्ष्य सेन इस सेट में पहले गेम प्वॉइंट तक पहुंचे थे, लेकिन 20-17 से पीछे होने के बाद भी विक्टर एक्सेलसेन ने इस सेट में शानदार कमबैक किया और अंत में 22-20 के अंतर से इस सेट को अपने नाम कर लिया। उन्होंने लगातार पांच अंक अपने नाम किया और सेमीफाइनल मुकाबले में 1-0 की उन्होंने लीड हासिल कर ली। यहां से अब उनका टारगेट अगले सेट को भी अपने नाम करना था और उन्होंने ऐसा किया।

विक्टर एक्सेलसेन ने बड़ी आसानी से जीता दूसरा सेट

दूसरे सेट के बारे में बात करें तो, इस सेट भी विक्टर एक्सेलसेन ने अपने नाम किया। उन्होंने इस सेट को 21-14 से अपने नाम किया। इस सेट में लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत की थी। लक्ष्य सेन इस सेट में एक समय 7-0 से आगे चल रहे थे, लेकिन यहां से विक्टर एक्सेलसेन ने कमबैक किया और वह 10-8 से आगे निकल गए। यहां से कुछ अंकों तक दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में विक्टर एक्सेलसेन लक्ष्य सेन के मुकाबले काफी आगे निकल गए और इस सेट को उन्होंने अपने नाम कर लिया।

अभी भी मेडल जीत सकते हैं लक्ष्य सेन

बैडमिंटन के मेंस सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में भले ही विक्टर एक्सेलसेन ने लक्ष्य सेन को हरा दिया हो, लेकिन लक्ष्य अभी भी भारत के लिए मेडल जीत सकते हैं। हालांकि वह मेडल गोल्ड या सिल्वर नहीं होगा, लेकिन वह ब्रॉन्ज मेडल अभी भी अपने नाम कर सकते हैं। ब्रॉन्ज मेडल के लिए वह मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे। इस मैच का आयोजन 05 अगस्त को किया जाएगा। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन ओलंपिक के मेंस सिंगल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर किया कमाल, सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

मोदी सरकार ने पेरिस ओलंपिक के लिए लिया अहम फैसला, एथलीट्स को राहत देने के लिए किया बड़ा काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version