Kangana ranaut- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बाढ़ पीड़ितों से मिलीं कंगना रनौत।

हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ और भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस भीषण हादसे में कई लोगों की जान चली गई है और राज्य भर में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। लगातार इन क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर भी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां अभी भी बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर कंगना रनौत लोगों के बीच पहुंची और मुलाकात कर के ढांढस भी बंधाया। इस दौरे की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं और साथ ही पीएम मोदी से खास अपील भी की है। 

कंगना ने जाहिर की तकलीफ

उन्होंने अपने दौरे की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।’ इस तस्वीर में वो अपने काफिले के साथ बढ़ती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वो लोगों के बीच घिरी दिख रही हैं। लोग उनसे अपनी पीड़ा और तकलीफ जाहिर कर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत कमजोर पड़ जाता है। हे धरती मां, कृपया हमारे प्रति दयालु रहें।’ इसके अलावा एक और तस्वीर भी थी, जिसमें कंगना कुर्सी पर बैठी लोगों की बातें सुनती दिखीं। वहीं चौथी तस्वीर में कंगना एक महिला को गले लगा रही हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है… उस नुकसान की विशालता में मुझे बहुत दर्द और दुख महसूस हो रहा है… हमारी उम्मीद पीएम मोदी हैं…’

Image Source : INSTAGRAM

बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद कंगना रनौत ने जाहिर किया दर्द।

कंगना ने लिखी दिल की बात

इन सभी तस्वीरों को साझा करने से पहले कंगना रनौत ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पहाड़ कभी-कभी इतने शांत, इतने आनंदमय होते हैं… कभी-कभी इतने डरावने, इतने अस्थिर। बिल्कुल मेरी तरह। मैं पहाड़ हूं और वो मेरे जैसे हैं।’

हिमाचल में आई बाढ़ को लेकर चर्चा में कंगान

हिमाचल प्रदेश में भयावह बाढ़ के बाद की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने राज्य भर में सामान्य स्थिति बहाल होने तक निरंतर समर्थन का वादा किया है और रिकवरी और पुनर्निर्माण प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विभिन्न तिमाहियों से सहायता के लिए व्यापक अपील के बीच कंगना की भागीदारी चर्चा में रही है। अभिनेत्री और भाजपा सांसद ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरीज और एक्स पर कई मुद्दों को संबोधित किया है और कहा कि उन्हें स्थानीय अधिकारियों ने विनाशकारी बाढ़ के बीच हिमाचल में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं करने की सलाह दी थी।

एक्ट्रेस ने दी थी सफाई

बारिश के चलते आई तबाही के बीच एक्ट्रेस अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रही हैं। ऐसे में कई सवाल खड़े होने लहे। इस बीच एक्ट्रेस ने साफ किया कि वो क्षेत्र के लिए मदद जुटाने में लगी हुई हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैंने मंडी निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में पीएम जी और एचएम जी से मिलने का समय मांगा है। मैं हिमाचल के लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं उनके साथ हूं और उन्हें भाजपा का पूरा समर्थन मिलेगा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version