विनेश फोगाट
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है और ज्यादातर भारतीय एथलीट स्वदेश लौट चुके हैं लेकिन अब तक भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट भारत नहीं आईं हैं। विनेश को पेरिस को ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए CAS यानी (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में अपील दायर की थी जिस पर अब 16 अगस्त को फैसला आना है। इस फैसले के एक दिन बाद भारतीय महिला रेसलर भारत पहुंचेगी। भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने विनेश की भारत लौटने की तारीख की पुष्टि की है। बजरंग ने लिखा, “विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी।”