लड़के की हरकत देख लोगों का हो गया मनोरंजन- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
लड़के की हरकत देख लोगों का हो गया मनोरंजन

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। डेटिंग ऐप्स पर लड़कियों की तलाश करते है तो कभी सोशल मीडिया पर भी लड़कियों को मैसेज कर के अप्रोच करते हैं। जब इससे भी काम नहीं बनता तो अपनी महिला दोस्तों की मदद लेते हैं ताकि वह अपनी किसी दोस्त के साथ कोई सेटिंग करवा दे। लेकिन इन सबसे अलग इस लड़के ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए जो किया, वह शायद ही किसी के करने की बस की बात होगी। 

लड़के की हरकत देख ठहाके लगाने लगे लोग

दरअसल, लड़के ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए, जैसे सड़क पर लोग खड़े होकर अपना समान बेचने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, वैसे ही इस लड़के ने सड़क पर खड़े होकर खुद का प्रचार किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का सड़क किनारे एक ऊंचे से जगह पर खड़े होकर चिल्ला रहा है। वह बोल रहा है, “बॉयफ्रेंड नहीं है… बॉयफ्रेंड नहीं है… पटा लो… पटा लो… बिल्कुल हैंडसम मिलेगा लड़का, पटाने के बाद अमेरिका, यूके, लंदन सगरे (सभी जगह) घूमाएंगे, पटा लो नहीं तो अभी कूदकर जान दे देंगे।” लड़के के इस हरकत को देखकर राह चलते लोग उस पर ठहाके मारकर हंस रहे हैं। वीडियो में लड़के के पास खड़ी लड़कियों की ओर इशारा करते हुए एक महिला को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि कूदो मत ये लड़कियां तुम्हें पटा लेंगी।

वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – भगवान ऐसा कॉन्फिडेंस हर किसी को दे। दूसरे ने लिखा – हरकतें ये कर रहा है और शर्म मुझे आ रही है। तीसरे ने लिखा – कसम से बता रहा हूं भाई बेरोजगार है। चौथे ने लिखा – लगता है लास्ट ऑप्शन अब यहीं बचा हुआ है। हमें भी ऐसे ही करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें:

लड़की का झुमका खोया तो खोजने में लग गई पब्लिक, Video शेयर कर कहा – खोई चीज तो नहीं मिली लेकिन प्यारे लोग मिल गए

LinkedIn Job Post: तलाश है जूनियर वाइफ की, Experienced कैंडिडेट दूर ही रहें, सिर्फ फ्रेशर्स को दी जाएगी प्राथमिकता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version