Anant Singh, CM Nitish Kumar,- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अनंत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। सीएम से मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से भी बात की और कहा कि वह 2025 में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। अनंत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने कुछ काम बताया था, उसी काम को लेकर वो सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए आए थे।

बता दें कि सीएम नीतीश से अनंत सिंह की इस मुलाकात पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह की सीएम से ये पहली मुलाकात है। अनंत सिंह कभी नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे लेकिन बाद में दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी। दोनों लंबे समय से नहीं मिले थे।

हालही में जेल से रिहा हुए अनंत

अनंत सिंह 16 अगस्त को ही जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें 2019 के एके-47 केस में कोर्ट ने दोषी ठहराया था और साल 2022 में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई और उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी। हालांकि अब अनंत सिंह एक बार फिर पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं और राजनीतिक रूप से सक्रियता दिखा रहे हैं।

अनंत सिंह मोकामा से चार बार विधायक रहे। एक दौर था जब अनंत ने नीतीश कुमार को चांदी के सिक्कों से तौल कर उन्हें सम्मान दिया था। लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले वह नीतीश के विरोधी हो गए थे। तब से दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी। हालांकि आज की मुलाकात के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version