पूरी दुनिया इस वक्त भारी उथल-पुथल के माहौल से गुजर रही है। एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है तो दूसरी ओर बांग्लादेश में शख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से लगातार हिंसा जारी है। इस माहौल के बीच सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की है। पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच यूक्रेन और बांग्लादेश के हालात को लेकर चर्चा हुई है।