वरुण धवन की इन अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उठने वाला है बवंडर, बैक-टू-बैक करेंगी धमाका


Varun Dhawan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
वरुण धवन की 6 अपकमिंग फिल्में

अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे हिट स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपनी योग्यता को समय-समय पर साबित किया है। जहां कई फेमस स्टार किड्स बड़े बजट की फिल्में पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं वरुण की झोली में इस समय 6 बड़े प्रोजेक्ट हैं। एक्टर वरुण धवन अपनी इन 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से लेकर ‘भेड़िया 2’ तक में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…

  • बॉर्डर 2 – Border 2

वरुण धवन ने अपने सभी प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब हाल ही में उन्होंने ‘बॉर्डर 2’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस बिग बजट सीक्वल की स्टार कास्ट में शामिल हो चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे और इसमें आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में होंगे।

  • भेड़िया 2 – Bhediya 2

वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का सीक्वल पहले से ही पाइपलाइन में है। भेड़िया फ्रैंचाइज हॉरर मूवी यूनिवर्स के वेब का एक हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ भी शामिल हैं। ‘स्त्री 2’ में वरुण के कैमियो ने सभी की खुशी को डबल कर दिया था है। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।

  • बेबी जॉन – Baby John

एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश पहली बार नजर आने वाली हैं, जिसमें वामिका गब्बी, राजपाल यादव, सान्या मल्होत्रा ​​और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। एटली द्वारा निर्मित यह फिल्म क्रिसमस 2024 में रिलीज होने वाली है।

  • सिटाडेल: हनी बनी – Citadel: Honey Bunny

वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की मोस्ट पॉपुलर एक्शन ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ भी इस लिस्ट में शामिल है। राज और डीके द्वारा निर्देशित यह जासूसी एक्शन थ्रिलर इस साल नवंबर में हम सभी को रोमांचित करने के लिए तैयार है। इसी वेब शो से वरुण धवन का ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।

  • है जवानी तो इश्क होना है – Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai

यह फिल्म अभिनेता के लिए भी बहुत खास होने वाली है क्योंकि यह उनके पिता और मशहूर निर्देशक डेविड धवन के साथ उनकी फिल्म है। फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है इसलिए अभी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

  • सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

इस मजेदार फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और इसमें वरुण, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार एक साथ धमाका करते नजर आने वाले हैं। यह एक मजेदार फिल्म होगी और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है। अभी रिलीज तय नहीं हुई है। वरुण के साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में होंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version