anil vij and dharmendra pradhan- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
अनिल विज के दावे को धर्मेंद्र प्रधान ने किया खारिज

हरियाणा चुनाव में भाजपा के भीतर सीएम पद को लेकर खींचतान जैसी खबर मिल रही है जिससे सियासत गरमा गई है। बीजेपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने दावा ठोंक दिया है और कहा है कि मैंने आजतक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, अब अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा पेश करूंगा। मैं सीनियर हूं तो मैं भी सीएम हो सकता हूं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी में सियासी भूकंप आ गया है। बता दें कि जब नायब सिंह सैनी सीएम बने तो अनिल विज को सैनी कैबिनेट में जगह भी नहीं मिली थी। इसके बाद वह पार्टी से नाराज भी हो गए थे।

अब उन्होंने सीएम पद पर दावा ठोंक दिया है। इस बार अनिल विज अंबाला जिले की अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि अनिल विज के बयान पर हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सैनी ही सीएम पद का चेहरा हैं-धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में राज्य में जीत की ‘हैट्रिक’ बनाएगी। प्रधान का यह बयान तब आया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे।

विज की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी प्रधान ने करनाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने ऐसा कहा होगा, लेकिन नायब सिंह सैनी भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। भाजपा हरियाणा में विधानसभा चुनाव राज्य के लोकप्रिय नेता सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में विजयी होकर भाजपा ‘हैट्रिक’ बनाएगी।’’

कांग्रेस पर कसा तंज

प्रधान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आरक्षण पर हालिया टिप्पणी हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक ‘‘राजनीतिक मुद्दा’’ होगी। उन्होंने दावा किया, ‘‘कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वह आरक्षण खत्म कर देगी। यह कोई नई बात नहीं है। उनका बयान उसकी (कांग्रेस की) मानसिक स्थिति को दर्शाता है।’’ 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version