पार्टी कार्यालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल में सोचने और किताबें पढ़ने का बहुत समय मिला। इस दौरान मैंने कई बार गीता पढ़ी। आज मैं आपके सामने एक किताब लाया हूं, जिसका नाम है ‘भगत सिंह की जेल डायरी’। भगत सिंह ने जेल में कई सारे पत्र लिखे। भगत सिंह की शहादत के 95 साल बाद एक क्रांतिकारी मुख्यमंत्री जेल गया। मैंने जेल से एक ही पत्र लिखा, एलजी साहब को। मैंने 15 अगस्त से पहले चिट्ठी लिखी कि आतिशी जी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए, वो चिट्ठी एलजी साहब तक नहीं पहुंचाई गई और मुझे वॉर्निंग दी गई कि अगर फिर से चिट्ठी लिखी तो फैमिली मुलाकात बंद कर दी जाएगी। अंग्रेजों ने भी नहीं सोचा होगी कि आजादी के इतने सालों के बाद देश में उनसे भी क्रूर एक शासक आएगा।