Nexon iCNG, भारत का पहला टर्बोचार्ज्ड CNG वाहन बन गया है।- India TV Paisa

Photo:INDIA TV Nexon iCNG, भारत का पहला टर्बोचार्ज्ड CNG वाहन बन गया है।

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन के सीएनजी एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी। इसके अलावा, कंपनी ने नेक्सन.ईवी रेंज में नए 45 kWh बैटरी पैक और फ्लैगशिप रेड हॉट DARK एडिशन को भी लॉन्च कर दिया। कंपनी के मुताबिक, इन नए फीचर्स के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा नेक्सॉन भारत की पहली और एकमात्र ऐसी गाड़ी बन गई है जो 4 अलग-अलग पावरट्रेन – पेट्रोल, डीज़ल, CNG और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है।

नेक्सॉन iCNG, भारत का पहला टर्बोचार्ज्ड CNG वाहन

नेक्सन iCNG भारत की पहली टर्बोचार्ज्ड सीएनजी पावरट्रेन लेकर आई है। इसमें मौजूद 1.2L टर्बोचार्ज्ड इंजन 100PS का पावर देता है और 170NM का टॉर्क प्रदान करता है, जो प्रदर्शन पर कोई समझौता नहीं करता है। नेक्सॉन iCNG, 321 लीटर का सेगमेंट-अग्रणी बूट स्पेस प्रदान करता है।

 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version