चीनी लड़की ने दिखाया ऑफिस का नजारा- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
चीनी लड़की ने दिखाया ऑफिस का नजारा

आप सबको पता होगा कि कनाडा में भारतीयों की अच्छी-खासी संख्या है। अक्सर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लोग रोजगार और पैसे कमाने के लिए कनाडा चले जाते हैं। कई लोग बेहतर जिंदगी और हाई-फाई लाइफ स्टाइल की चाह में भी कनाडा जाते हैं। ऐसे में आज कनाडा में भारतीयों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। इसका उदाहरण देते हुए चीन की एक व्लॉगर ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कनाडा में भारतीयों की बड़ी संख्या देखकर हैरान नजर आ रही है।

चीनी लड़की ने ऑफिस के अंदर मौजूद इंडियंस को दिखाया

वीडियो में चीनी व्लॉगर ने एक ऑफिस का नजारा दिखाया है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय लोग मौजूद हैं। यह देख चीनी लड़की हैरान रह जाती है और वीडियो बनाते हुए ऑफिस में मौजूद भारतीयों को दिखाती है और कहती है कि इस ऑफिस में तो सिर्फ इंडियंस ही इंडियंस दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह नजारा कनाडा के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले एक ऑफिस का है। चीनी लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। 

वीडियो पर लड़की को लोगों ने दिया ऐसा जवाब

वीडियो के वायरल होते ही लड़की को लोगों की तरफ से जवाब भी मिलने लगे। जहां लोगों ने कमेंट कर बताया कि कनाडा में भारतीयों के अलावा चीन और अन्य देशों के लोगों की भी बहुत बड़ी संख्या है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – आप इंडियंस की फिक्र छोड़िए, मैं कनाडा के वैंकूवर गया था, जहां 40 फिसदी अबादी चीन के अप्रवासियों की है। दूसरे ने लिखा – कनाडा की पहचान सदियों से दुनिया भर से आए आप्रवासियों के रहने के साथ विकसित हो रही है। चाहे वे यूरोपीय हों, एशियाई हों या अन्य, यही विविधता कनाडा को शानदार बनाती है। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी कमेंट किया और कनाडा को अप्रवासियों के लिए एक बेहतर जगह बताया। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @iamyesyouareno नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लगभग 3 मिलियन लोगों ने देखा और 33 हजार लोगों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

Video: गली अंजनेया स्वामी मंदिर में दान के पैसे हो रहे थे चोरी, सालों से चल रही थी घपलेबाजी, घटिया करतूत आई सामने

फिर से दोहराई गई वो कहानी! कछुए और खरगोश की कराई गई रेस, Video में देखिए किसने मारी बाजी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version