पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई।
नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। हरियाणा में भाजपा ने एग्जिट पोल के उलट बड़ा फेरबदल करते हुए बड़ी जीत हासिल की है। वहीं हरियाणा में तीसरी बार मिली इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी थोड़ी देर बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने एक्स पर भी जीत की बधाई दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।’
यह भी पढ़ें-
राजस्थान के CM ने अनोखे अंदाज में मनाया जीत का जश्न, भाजपा कार्यालय पर खुद बनाई जलेबी
हरियाणा के वो तीन निर्दलीय प्रत्याशी, जिन्होंने कांग्रेस-भाजपा को दी मात; अकेले रच दिया इतिहास