Breaking News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Breaking News

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। शनिवार रात बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र की सियासत में बाबा सिद्दीकी एक बड़ा नाम थे।

सीएम शिंदे का सामने आया बयान

बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी मौत की खबर है। पुलिस कमिश्नर ने मुझे बताया है कि जिन्होंने गोलीबारी की है, उनमें एक आरोपी हरियाणा और दूसरा यूपी का है। पुलिस कड़ी करवाई करेगी। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इस मामले में 2 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। एक शूटर हरियाणा से और दूसरा शूटर यूपी से गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है।’

बड़े गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना

घटनास्थल के पास पुलिस टीम मौजूद है। गोलीबारी के 10 मिनट के भीतर इन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक बड़े गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना है।

डिप्टी सीएम फडणवीस हॉस्पिटल पहुंचे

घटना के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस हॉस्पिटल पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने UP STF और हरियाणा CIA से संपर्क किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version