zeeshan siddique- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
जीशान सिद्दिकी ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले दिनों एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जानकारी के मुताबिक गैंग का टारगेट बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे। जीशान सिद्दीकी ने हत्यारों को चुनौती दी है और उन्होंने रविवार को  ट्वीट कर कहा कि उनके पिता के हत्यारों ने अब उनपर नज़र गड़ा दी है लेकिन उन्हें डराया नहीं जा सकता।

मेरे पिता एक शेर थे, उनकी दहाड़ मेरे भीतर है

इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने अपने ‘एक्स’ एकाउंट से ट्वीट किया और लिखा , ‘‘उन्होंने हमेशा के लिए मेरे पिता का मुंह बंद कर दिया। लेकिन वे भूल गए – वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं, उनकी लड़ाई मेरी रगों में है। वह न्याय के लिए खड़े हुए, बदलाव के लिए लड़े और अडिग साहस के साथ तूफानों का सामना किया। ’’

यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है

जीशान ने आगे लिखा, ” जिन्होंने उन्हें मारा, वे अब यह मानकर मेरी ओर देख रहे हैं कि वे जीत गए हैं, मैं उनसे कहता हूं: मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है। मैं अब भी यहां निडर और अडिग हूं। उन्होंने एक को मार डाला, लेकिन मैं उनकी जगह पर खड़ा हूं। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे: जीवित, अथक और तैयार। जीशान सिद्दिकी ने पूर्वी बांद्रा के लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि मेरे लोगों के लिए, मैं हमेशा आपके साथ हूं।” 

धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को

इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने शनिवार को इशारों में अपने पिता और एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को ललकारा था और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।’

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version