पुलिस हिरासत में मौत मामले में मायावती की आई प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के चिनहट पुलिस थाने में हिरासत में युवक की हुई मौत मामले में कार्रवाई हुई है। चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर भरत पाठक चिनहट कोतवाली के थानाध्यक्ष बनाए गए। वहीं, घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए।” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा यहा प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी।”