दिल्ली-NCR में भयंकर जाम।- India TV Hindi

Image Source : ANI
दिल्ली-NCR में भयंकर जाम।

Diwali 2024: दिवाली त्योहार से पहले मंगलवार (29 अक्टूबर) को दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। धनतेरस मनाने के लिए बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने से राष्ट्रीय राजधानी में यातायात ठप हो गया, जिससे यात्रियों को काफी देरी हुई और असुविधा हुई।

यात्रियों ने एक्स पर बताया कि बदरपुर फ्लाईओवर, सीवी रमन मार्ग, पंजाबी बाग, बदरपुर महरौली रोड, तैमूर नगर-महारानी बाग रोड, आश्रम और यमुना विहार सहित कई स्थानों पर भारी ट्रैफिक जाम है। कई वीडियो में लक्ष्मी नगर, करोल बाग, सराय काले खां, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे और दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य हिस्सों में ट्रैफिक जाम दिखाया गया है।

एक निजी फर्म में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे सुनील यादव ने कहा, “बरहपुल्ला फ्लाईओवर से सराय काले खां की ओर भारी ट्रैफिक जाम था। इस मार्ग पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।”

वहीं एक अन्य यात्री विवेक सिंह ने कहा कि मधुबन चौक से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के बीच भी भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

इसके अलावा एक अन्य एक्स यूजर ने कहा कि धनतेरस के त्योहार पर दिल्ली हांफ रही है। जरा ट्रैफिक की हालत देखिए।

एक अन्य एक्स यूजर ने कहा, “न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास 300 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक जाम है। हम इसे हल करने के लिए एक भी ट्रैफिक पुलिसक के कर्मी को नहीं देख पा रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सड़क पर जांच तेज कर दी है। हमने व्यस्त सड़कों पर अतिक्रमण की जांच करने के लिए बाइक पर कर्मियों को तैनात किया है, जिन क्षेत्रों में यातायात की भीड़ हो सकती है। जो लोग बाजारों में आ रहे हैं उन्हें भी सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहनों को निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क करें।

अधिकारी ने कहा, “यातायात के प्रवाह को सुचारू बनाने के लिए कर्मियों ने अपनी बाइक पर लाउड स्पीकर लगाए हैं। गैर-नियत वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है।” .

अतिरिक्त फेरे लगा रही मेट्रो

दरअसल, त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली मेट्रो ने भी कहा कि वह यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम करने के लिए मंगलवार और बुधवार को अतिरिक्त 60 यात्राएं शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें- 

डिलिवरी बॉय ने शख्स पर चाकू से किया हमला, पीड़ित ने बताया किस बात का था विवाद

चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने को बोल रही सरकार, लोगों को दिए जा रहे ऑफर; जानें क्या है वजह

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version