Andhra Pradesh shop caught fire due to lightning 2 people died many people were injured- India TV Hindi

Image Source : ANI
आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने से दुकान में लगी आग

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। दरअसल पूर्वी गोदावरी के उंद्रजावरम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिजली गिरने से एक दुकान में आग लग गई। बता दें कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 5 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं 5 अन्य लोगों को इस घटना में मामूली चोटें लगी हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दुकान में लगी आग साफ देखी जा सकती है, जिसमें आग की ऊंची लपटें भी दिख रही हैं। बता दें कि इस दौरान कुछ लोग वहां खड़े घटना को रिकॉर्ड करते हुए भी दिख रहे है। 

उत्तराखंड में शराबी ने लगाई आग

बता दें आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी आग की घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एक पड़ोसी के मकान के किचन में बंद एक युवक ने घर को आग के हवाले कर दिया। दरअसल शराब के नशे की हालत में युवक में गैस सिलेंडर का रेगुलटर खोलकर घर को आग लगा दिया। इस कारण घर में रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोग व आरोपी झुलस गए। बता दें कि पूरी घटना गरूड़ क्षेत्र के रणकुरी गांव का है। यहां मंगलवार की देर रात यह हादसा देखने को मिला है। बता दें कि आरोपी पेशे से चालक है, जिसकी पहचान कुंदन नाथ के रूप में हुई है।

आग की घटना में 11 लोग झुलसे

आरोपी के घरवालों की मानें तो कुंदन शराब का आदी है। ऐसे में जब वह अपने घर आया और शराब पीकर परिवारवालों के साथ उसने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे ले जाकर पड़ोसी के घर में बने अंडरग्राउंड किचन में बंद कर दिया। इसके बाद नशे की हालत कुंदन नाथ ने गैस सिलेंडर के रेगुलेटर को खोल दिया और घर में आग लगा दी। इसके बाद धीरे-धीरे कर पूरे घर में आग फैल गई और एक ही परिवार के 10 सदस्य झुलस गए। वहीं कुंदन भी इस घटना में झुलस गया। इस घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version