राज ठाकरे ने कर दिया बड़ा ऐलान।- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
राज ठाकरे ने कर दिया बड़ा ऐलान।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति यानी भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी और महा विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के बीच है। हालांकि, अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने भी बड़ा ऐलान किया है। राज ठाकरे ने कहा है कि MNS चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा होगी।

राज ठाकरे ने क्या कहा?

एक निजी चैनल से बात करते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा और हम साथ होंगे। राज ठाकरे ने ये बयान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उस घोषणा के तुरंत बाद दिया है जिसमें फडणवीस ने मुंबई की माहिम सीट के लिए उनके बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करने का ऐलान किया है।

क्या बोले फडणवीस?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा है कि बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम की इच्छा थी कि हम अमित ठाकरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारें, लेकिन कई नेताओं का मानना ​​था कि अगर उम्मीदवार नहीं उतारा तो वोट शिवसेना (यूबीटी) को जा सकते थे। इसलिए हमने सदा सरवणकर को मैदान में उतारा।

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आगे पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल-:

 

  • चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
  • मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)

ये भी पढ़ें- नवाब मलिक की एनसीपी से उम्मीदवारी पर भड़की भाजपा, चंद्रशेखर बावनकुले बोले- महायुति में उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने दिया बयान, बोलीं- एनसीपी के साथ है मुसलमानों का वोट, पिता को बताया निर्दोष





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version