Israeli Airstrike in Gaza- India TV Hindi

Image Source : AP
Israeli Airstrike in Gaza

यरुशलम: गाजा में इजरायल की ओर से लगातार भीषण बमबारी की जा रही है। इस बीच फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायल की ओर से गाजा में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के हुए हमले में गाजा पट्टी में चार बच्चों और दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार देर रात के हमले में बेत लहिया शहर में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है। हताहतों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया है। 

इजरायल ने नहीं दी प्रतिक्रिया

अस्पताल के निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि सोमवार को बेत लहिया शहर की इमारत पर इजरायल ने हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिए हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा द्वारा जारी मृतकों की सूची में 8 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। इजरायल की सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 

Image Source : FILE AP

Israel Attack Gaza

इजरायल ने तेज किया है अभियान

इजरायल करीब एक महीने से बड़े पैमाने पर उत्तरी गाजा को निशाना बना रहा है और उसने बेत लहिया, नजदीकी शहर बेत हुनान और शहरी जाबलिया शरणार्थी शिविर को पूरी तरह से खाली करने की चेतावनी दी है। इजरायल ने पिछले एक महीने से लगभग ना के बराबर मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दी है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के कराची में गार्ड ने 2 चीनी नागरिकों को मारी गोली, जानें पुलिस ने क्या कहा

US Presidential Election: कब पता चलेगा किसने जीता चुनाव, यहां जानें अहम सवालों के जवाब

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version