प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने एक व्यक्ति और उसके परिवार की दोषसिद्धि को खारिज कर दिया, जिन पर आरोप था कि उन्होंने उसकी पत्नी को टेलीविजन देखने, मंदिर जाने, पड़ोसियों से मिलने नहीं दिया तथा उसे कालीन पर सोने को मजबूर किया। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा कि मृतका को ताना मारने, उसे टीवी देखने की अनुमति न देने, उसे अकेले मंदिर न जाने देने और उसे कालीन पर सुलाने के आरोप आईपीसी की धारा 498 ए के तहत क्रूरता का अपराध नहीं माने जाएंगे, क्योंकि इनमें से कोई भी कृत्य “गंभीर” नहीं था।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायमूर्ति अभय एस वाघवासे की सिंगल बेंच ने कहा कि महिला के खिलाफ उपरोक्त कृत्य, जो अब मर चुकी है, भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के तहत क्रूरता के अपराध के तहत “गंभीर” नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने कहा कि आरोपों में शारीरिक और मानसिक क्रूरता शामिल नहीं होगी क्योंकि वे आरोपी के घरेलू मामलों से संबंधित थे।

कोर्ट ने इस आरोप को भी किया खारिज 

अदालत ने महिला के परिवार के सदस्यों के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उसे आधी रात को पानी लाने के लिए मजबूर किया गया था, जबकि शख्स के परिवार ने कहा कि उनके गांव में उस समय पानी की आपूर्ति शुरू हो जाती है और सभी घर रात 1.30 बजे पानी लाने जाते हैं।

इससे पहले ट्रायल में ठहराए गए थे दोषी 

इससे पहले, एक ट्रायल कोर्ट ने उस व्यक्ति और उसके परिवार को दोषी ठहराया था, जिसके अनुसार दुर्व्यवहार के कारण महिला ने 1 मई, 2002 को आत्महत्या कर ली थी। हाई कोर्ट ने कहा, “मृतका, शिकायतकर्ता और गवाहों के एक-दूसरे से मिलने के बाद से लगभग दो महीने का अंतराल है। उन्होंने (मृतका की मां, चाचा और चाची) स्वीकार किया है कि, मृतका की ओर से लिखित या मौखिक रूप से कोई संवाद नहीं हुआ था, उसने यह नहीं बताया है कि आत्महत्या के समय क्रूरता का कोई मामला था। यह दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है कि उस प्रासंगिक बिंदु या आत्महत्या के समय किसी भी निकटता में, कोई मांग, क्रूरता या दुर्व्यवहार था, जिससे उन्हें आत्महत्या की मौत से जोड़ा जा सके। आत्महत्या को किस वजह से प्रेरित किया गया, यह एक रहस्य बना हुआ है।” 

ये भी पढ़ें- 

ये है भारत का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट, अधिकतर नहीं जानते होंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version