• Google Pixel 8 256GB की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart ने 45% तक कम कर दिए दाम

    Image Source : फाइल फोटो

    अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं लेकिन बजट नहीं तो आपके लिए खुशखबर है। गूगल के स्मार्टफोन्स प्रीमियम और फ्लैगशिप कैटेगरी में आते हैं। इनके प्राइस इतने ज्यादा होते हैं कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाता। हालांकि अब आपके पास शानदार मौका है। गूगल के धांसू फोन Google Pixel 8 को इस समय आप ऑफर में लोवेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    फोटोग्राफी लवर्स के लिए पिक्सल स्मार्टफोन्स हमेशा से ही फेवरेट थे। ऐसे में आप पिक्सल फोन खरीदकर शानदार फोटोज ले सकते हैं। Google Pixel 8 एक फ्लैगशिप कैटेगरी का स्मार्टफोन है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स मिलते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने Google Pixel 8 के दाम में बड़ी कटौती की है। अगर आप अभी खरीदारी करते हैं तो अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Google Pixel 8 में आपको Tensor G3 Processor चिपसेट दिया गया है। गूगल का यह चिपसेट डेली रूटीन के काम तो हैंडल कर ही लेता है साथ में आप गेमिंग जैसे हैवी टास्क वाले काम को भी बेहद आसानी से सकते हैं। आइए आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से इसमें दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    फ्लिपकार्ट में Google Pixel 8 का 256GB वेरिएंट इस समय 82,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। लेकिन कंपनी ने इसमें बड़ा प्राइस कट किया है। फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों को इस धांसू स्मार्टफोन में 45% का तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर के साथ इस समय आप इस फोन को सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब आप डिस्काउंट ऑफर में सीधे-सीधे 45% की बचत कर सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    फ्लिपकार्ट डायरेक्ट छूट के साथ साथ ग्राहकों को बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप ICICI Bank Credit Card से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    फ्लिपकार्ट इस पर धांसू एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 43,450 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज करा सकते हैं। हालांकि आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की फिजिकल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करेगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Google Pixel 8 में फीचर्स की भरमार है। इसमें आपको 6.2 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 120Hz, HDR10+ और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है लेकिन आप इसे एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड कर सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Google Pixel 8 में आपको गूगल का Google Tensor G3 चिपसेट मिलता है। यह एक 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड चिपसेट है। इसमें आपको 256GB की बड़ी स्टोरेज और 8GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको UFS 3.1 मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4575mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version