Kantara, kantara chapter 1- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कांतारा की झलक।

साल 2022 था, 2 घंटे 30 मिनट की एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म एक पौराणिक लोक कथा पर आधारित थी। मामुली सी शक्ल सूरत वाला शख्स इस फिल्म का लीड हीरो था। फिल्म रीजन भाषा कन्नड़ में बनी थी तो लोगों को लगा कि अगर हिट हुई तो ज्यादा से ज्यादा 100-200 करोड़ की कमाई कर लेगी, लेकिन इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। कमाल की सिनेमेटोग्राफी, धांसू डायरेक्शन और स्टोरी लाइन के साथ ही दमदार एक्टिंग के बल पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाप छोड़ी कि अब ये सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। चंद करोडों में बनी फिल्म ने झट से 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म को दो नेशन अवॉर्ड भी मिले। अगर आप अब भी फिल्म का नाम नहीं गेस कर पाए हैं तो आपको हम विस्तार से बताते हैं। 

कितनी थी कमाई?

इस फिल्म का नाम ‘कांतारा’ है। फिल्म को बनाने में 16 करोड़ रुपये की लागत आई और फिल्म ने 407 करोड़ से भी ज्यादा की दुनिया भर में कमाई की। फिल्म को भारत के साथ ही विदेश में भी खूब सराहा गया। फिल्म को दो नेशन अवॉर्ड मिल। फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं फिल्म को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। ‘कांतारा’ एक कन्नड़ फिल्म है, जिसका निर्देशन भी फिल्म के लीड हीरो ऋषभ शेट्टी ने ही किया है।

ऐसी थी कहानी

‘कांतारा’ एक छोटे से गांव में स्थित है, जो केरल के कासरगोड जिले में है। यह कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम ऋषभ शेट्टी है, जो एक भूतपूर्व अपराधी है और अब वह अपने परिवार के साथ एक साधारण जीवन जीना चाहता है, लेकिन उसका अतीत उसे परेशान करता रहता है और वह फिर से अपराध की दुनिया में खींचा चला जाता है। इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा, और रोमांस के साथ ही पंजुरली और गुलिगा देवा की लोक कथा भी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाए गए लोग आदिवासी हैं, जो जंगल को पूजते हैं और उसे अपने देवी-देवताओं से जोड़कर देखते हैं। कन्नड़ में इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम भाषाओं में भी डब किया गया और ये पैन इंडिया फिल्म बन गई। 

यहां देखें पोस्ट

इस दिन आएगा प्रीक्वल

अब इस फिल्म का प्रीक्वल आ रहा है, जिसका नाम ‘कंतारा: चैप्टर 1’। इसके ऐलान के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गई थी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025, दशहरा के मौके पर रिलीज होगी।  कोंकण की लोककथाओं की खूबसूरती को ‘कंतारा: चैप्टर 1’ में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन भी ऋषभ शेट्टी ही कर रहे हैं और वो ही फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version