Train running late- India TV Hindi

Image Source : PTI
कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर जारी है। कम विजिबिलिटी के कारण मंगलवार को कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर काफी असर देखा जा रहा है। दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते यहां विजिबिलिटी कम है। यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की देरी से चलने की लगातार शिकायत कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।  

दिल्ली का AQI 500 के पार

मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत AQI 494 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। यानी राजधानी में आज सीजन की सबसे खराब हवा रही। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है इसी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेन सात से आठ घंटे लेट चल रही हैं।

यहां पढ़ें लेट चल रही ट्रेनों के नाम-

Image Source : INDIA TV

देर से चल रही ट्रेनों की लिस्ट


 

दिल्ली में स्कूलों को किया बंद

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही हैं। हालांकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत है, जिन्हें मास्क दिए जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें-

घने कोहरे के कारण बड़ा एक्सीडेंट, सड़क हादसों में 2 बाइक सवार की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

दिल्ली में फिर शुरू हो सकता है Odd-Even सिस्टम, Work-From-Home पर जल्द हो सकता है फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version