• चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट, इतनी टीमें कर चुकी हैं नाम

    Image Source : getty

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है, लेकिन बीसीसीआई के वहां टीम भेजने के मना करने के बाद पेंच फंस गया है। बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल चाहता है। जबकि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से नकार दिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के होने पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कुल 7 टीमें जीत चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।

  • Image Source : getty

    ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दो बार जीता है और दोनों बार रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऐसा हुआ है। पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का खिताब जीता था। तब उसने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पटखनी दी थी।

  • Image Source : getty

    भारत ने भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दो बार जीता है। पहली बार साल 2002 में। तब फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी वजह से श्रीलंका और भारत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से शिकस्त दी थी।

  • Image Source : getty

    सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में हुई थी और तब साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर खिताब जीता था। तब अफ्रीका के लिए जैक कैलिस सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और उन्होंने फाइनल में 37 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी हासिल किए थे।

  • Image Source : getty

    चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का खिताब न्यूजीलैंड ने भारत 4 विकेट से जीता था। तब न्यूजीलैंड के लिए क्रिस केर्न्स ने शतक लगाया था और 102 रनों की पारी खेली थी। दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।

  • Image Source : getty

    चैंपियंस ट्रॉफी 2004 का खिताब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर जीता था। तब वेस्टइंडीज के लिए इयान ब्रैडशॉ सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और उन्होंने फाइनल में 34 रन बनाए थे और 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए रामनरेश सरवन ने 166 रन बनाए थे।

  • Image Source : getty

    चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर जीता था। तब पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने दमदार पारी खेली थी और 114 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version