WhatsApp, WhatsApp News, WhatsApp Offer, WhatsApp Plan, WhatsApp Features, WhatsApp data Saving Tips- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप की सेटिंग को बदल कर आप अपने मोबाइल डेटा को सेव कर सकते हैं।

Mobile data runs out quickly reason: आज के समय में वॉट्सऐप एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनियाभर में करोड़ों-अरबों लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए करते हैं। वॉट्सऐप हमें चैटिंग के साथ साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा देता है। यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है। आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मोबाइल डेटा को सेव करती है। 

दरअसल वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और चैटिंग के साथ-साथ आज के समय में वॉट्सऐप फोटो और डॉक्यूमेंट ट्रांसफकर करने का भी एक प्रमुख साधन बन चुका है। एंट-टू-एंड एन्क्रिप्शन होने की वजह से यह काफी रिलायबल प्लेटफॉर्म बन जाता है। अगर आप अधिक फोटो और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं तो इसके लिए आपको डेटा भी अधिक चाहिए। लेकिन हम आपको एक ऐसा टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप कम डेटा में भी आसानी से अपना काम पूरा कर सकते हैं। 

डेटा खर्च होने की ये हो सकती है बड़ी बजह

वॉट्सऐप पर ढेरों फीचर्स मिलते हैं लेकिन हर एक फीचर के बारे में हर किसी को पूरी जानकारी हो यह संभव नहीं होता। वॉट्सऐप पर दो ऐसे सेटिंग मिलती है जो आपके डेटा को अधिक खर्च होने से बचाती है। हो सकता है आपके मोबाइल का डेटा इन्हीं दो सेटिंग की वजह से अधिक खर्च हो रहा हो। अगर आप मोबाइल डेटा खर्च होने की समस्या से परेशान हैं तो आपको तुरंत अपना वॉट्सऐप चेक करना चाहिए। 

सबसे पहले इस सेटिंग को करें चेक

अगर आप अपने मोबाइल डेटा को खर्च होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप को ओपन करना है। इसके बाद आपको दायीं ओर ऊपर की तरफ दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है। सेटिंग में जाने के बाद आपको स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन पर आपको नेटवर्क यूज के नीचे Use Less data for Calls का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपने इस ऑप्शन को बंद यानी डिसेबल करके रखा है तो इसे ऑन कर दें। यह फीचर आपके डेटा को बचाने में मदद करेगा। 

पिक्चर क्वालिटी को सेट करें

इसके अलावा एक और वॉट्सऐप सेटिंग आपके डेटा को अधिक खर्च होने से रोकती है। Use Less data for Calls ऑप्शन के नीचे आपको मीडिया अपलोड क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें। इस फीचर में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी शामिल हैं। अगर आप अपने मोबाइल डेटा को सेव रखना चाहते हैं तो आपको स्टैंडर्ड क्वालिडिटी के ऑप्शन को चुनना चाहिए। अगर आप  HD Quality को चुनते हैं तो जब आप कोई फोटो या फिर डॉक्यूमेंट किसी को सेंड करेंगे तो अधिक डेटा खर्च होगा। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 336 दिन वाले पैक कराई मौज, Jio-Airtel के महंगे प्लान की टेंशन हुई दूर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version