The Sabarmati Report made tax free in UP CM Yogi Adityanath reached cinema hall to watch the film- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे सीएम योगी

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी कड़ी में कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बता दें कि यह फिल्म साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई गई आग पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना हैं। इस बीच फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थिति उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से विक्रांत मैसी ने मुलाकात की थी। विक्रांत मैसी का मोहन यादव ने स्वागत किया और उन्होंने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना व कैबिनेट के मंत्रियों संग द साबरमती रिपोर्ट देखी। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। आज भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ #TheSabarmatiReport देखी। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।

सीएम मोहन यादव ने देखी फिल्म

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा है। इस दौरान फिल्म के कलाकार व फिल्म निर्माण में शामिल लोग वहां मौजूद थे। फिल्म का विशेष शो होटल अशोक के ओपन थिएटर में आयोजित किया गया था। बता दें कि इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म को पहले भी कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ की है। बता दें कि इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस फिल्म के देखा था। बता दें कि गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version